Maa Teri Adbhut Maya Nagpuri Song Lyrics, ममता की तू मूरत तेरी सूरत है माँ निराली, हे अंबे दुर्गा काली.., तेरे इशारे पे ही चले यह दुनियाँ सारी, तू तो है सर्व शक्तिशाली…,माँ हे शेरावाली मेरी माँ हे ज्योता वाली मेरी माँ , दुःखहारी सुखकारी हे जगत जननी माँ….
प्रस्तुत है एक Superhit Nagpuri Devotional Song Lyrics जिस गाने ने Nagpuri Songs जगत में एक अलग ही जगह बनाकर बहुत ही प्रसिद्धी हासिल किया है। इस गाने को अपने आवाज से सजाया है Superhit Nagpuri Singer- Jyoti Sahu ने ।
Singer: Jyoti Sahu
Lyrics : Ashok Gupta
Artist : Jyoti Sahu
Maa Teri Adbhut Maya
ममता की तू मूरत तेरी सूरत है माँ निराली
हे अंबे दुर्गा काली..
तेरे इशारे पे ही चले यह दुनियाँ सारी
तू तो है सर्व शक्तिशाली…
माँ
हे शेरावाली मेरी माँ हे ज्योता वाली मेरी माँ
दुःखहारी सुखकारी हे जगत जननी माँ….
हे शेरावाली मेरी माँ हे ज्योतावाली मेरी माँ
दुःखहारी सुखकारी हे जग जननी माँ….
सुख-दुःख का जो चक्र बनाया तूने रचाई अद्भुत माया
धूप में तू कर देती है मईया आंचल की छाया
सुख-दुःख का जो चक्र बनाया तूने रचाई अद्भुत माया
धूप में तू कर देती है मईया आंचल की छाया
मेरी माँ
हे शेरावाली मेरी माँ हे ज्योतावाली मेरी माँ
दुःखहारी सुखकारी हे जगत जननी माँ
हे शेरावाली मेरी माँ हे ज्योतावाली मेरी माँ
दुःखहारी सुखकारी हे जग जननी माँ….
तू ही है मईया मेरा सहारा रोज लगाऊँ मैं तेरा जयकारा चरणों में तेरी मेरी है मईया मैंने अपना सब कुछ वारा….
तू ही है मईया मेरा सहारा रोज लगाऊँ मैं तेरा जयकारा चरणों में तेरी मेरी है मईया मैंने अपना सब कुछ वारा….
माँ
हे शेरावाली मेरी माँ हे ज्योता वाली मेरी माँ दुःखहारी सुखकारी हे जगत जननी माँ…..
हे शेरावाली मेरी माँ हे ज्योतावाली मेरी माँ
दुःखहारी सुखकारी हे जग जननी माँ….
ममता की तू मूरत तेरी सूरत है माँ निराली
हे अंबे दुर्गा काली…
तेरे इशारे पे ही चले यह दुनियाँ सारी
तू तो है सर्व शक्तिशाली…
माँ
हे शेरावाली मेरी माँ हे ज्योता वाली मेरी माँ
दुःखहारी सुखकारी हे जग जननी माँ….
हे शेरावाली मेरी माँ हे ज्योतावाली मेरी माँ
दुःखहारी सुखकारी हे जग जननी माँ….
Encoded By- Sudarshan
-: Video :-